श्री दुर्गा माता मंदिर , छावणी यज्ञ – हवन- बलिपूजा – पूर्णआहुती – देकर माँ को हलवा – पुरी- चना का भोग लगा भक्तो को महाप्रसाद का वितरणं किया गया सर्वसुख-संरिधि अखंड मनोकामना ज्योती का विधी अनुसार विसर्जन शोभायात्रा नागरभ्रमण कर संपन्न हुई माता जी का लंगर भंडारा माँ को भोग लगा कर हजारो भक्तो को प्रसाद वितरण कि ब्यवस्था कर नवरात्र उत्सव का समापन हुआ |